प्रमोशन एवं इंक्रीमेंट
चलो मित्रों आज नए टॉपिक पर बात करते हैं प्राइवेट हो या सरकारी चाहे आप जिस क्षेत्र में नौकरी करते हो निश्चित ही आपको प्रमोशन और इंक्रीमेंट तो चाहिए ही चाहिए। क्योंकि इससे ही आपके सपने और समाज में रेपोटेशन बढ़ता है। यह आपके जीवन में कामयाबी को दिखाता है। हो सकता है आपको मेरा लेख पसंद ना आए। क्योंकि मैं अपने असफलता पर किसी दूसरे को दोष नहीं दूंगा। मेरा काम है वैज्ञानिक पद्धति से अपनी बातों को रखना। और एक विचारक होने के नाते समाज तक सही संदेश पहुंचाना। मेरा लेख आपको कुछ सोचने को मजबूर कर दे। और सोच कर कदम उठाने के लिए आपके अंदर सकारात्मक बदलाव लें आए। बस इतनी सी छोटी सी चाहत के साथ मैं अपना लेख लिखने का प्रयास करता हूं। मेरे लेख से यदि किसी संस्था का नाम आ जाए तो उसे उसकी बुराई करना ना समझे बल्कि जो वास्तविकता में मैंने देखा है सिर्फ उसका उल्लेख किया है। यह लेख एससी समाज और सतनामी समाज के लिए उपयोगी है। साथ ही उन सभी लोगों के लिए जो किसी न किसी प्रकार से किसी कारण से हीन भावना से ग्रसित हैं। तो चलिए लेख शुरू करते हैं। एससी समाज के लोगों को शुरू से बताया जाता है कि आपकी सफलता मैं...