Posts

Showing posts from August, 2023

वाहन , कार बस हाइवा आदि

गाड़ी पार्किंग के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा से बचना चाहिए वास्तु के सिद्धांतों के अनुसार कार पार्किंग प्लॉट या बिल्डिंग के उत्तर-पश्चिम दिशा में होना शुभ होता है। यह वह जगह होती है, जहां ज्यादातर वक्त आप अपनी गाड़ी को पार्क करके रखते हैं। यह घर का गैरेज भी हो सकता है। अपनी गाड़ी को अग्नि कोण में भी पार्क कर के रख सकते हैं  अपनी गाड़ी को हमेशा शुभ दिशा में पार्क करके रखना चाहिए, जैसे उत्तर या पूर्व की ओर। गाड़ी पार्किंग के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा से बचना चाहिए। यदि दक्षिण-पश्चिम दिशा में गाड़ी रखेंगे तो वह मैटेनेंस बहुत निकालेगी। उसके रिपेयरिंग पर आपको बार-बार खर्च करना पड़ेगा। ऐसी गाड़ी में सफर करना वाहन मालिक के लिए भी सुरक्षित नहीं रहता है। कभी भी अपने वाहन को‌ ईशान कोण में पार्क करके न रखें।  इन बातों का रखें खास ख्याल दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके गाड़ी पार्क नहीं करना चाहिए। यदि पार्किंग में ज्यादातार वक्त आपकी गाड़ी दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके खड़ी रहती है तो ऐसे वाहन में सफर करने पर सफलता नहीं मिलती। वाहन में ही नकारात्मक रहती है। बिजनेस से जुड़े लोगों को अपना वाहन उत्तर दिशा की ओर मुंह...