वाहन , कार बस हाइवा आदि

गाड़ी पार्किंग के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा से बचना चाहिए

  • वास्तु के सिद्धांतों के अनुसार कार पार्किंग प्लॉट या बिल्डिंग के उत्तर-पश्चिम दिशा में होना शुभ होता है। यह वह जगह होती है, जहां ज्यादातर वक्त आप अपनी गाड़ी को पार्क करके रखते हैं। यह घर का गैरेज भी हो सकता है।
  • अपनी गाड़ी को अग्नि कोण में भी पार्क कर के रख सकते हैं 
  • अपनी गाड़ी को हमेशा शुभ दिशा में पार्क करके रखना चाहिए, जैसे उत्तर या पूर्व की ओर।
  • गाड़ी पार्किंग के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा से बचना चाहिए। यदि दक्षिण-पश्चिम दिशा में गाड़ी रखेंगे तो वह मैटेनेंस बहुत निकालेगी। उसके रिपेयरिंग पर आपको बार-बार खर्च करना पड़ेगा। ऐसी गाड़ी में सफर करना वाहन मालिक के लिए भी सुरक्षित नहीं रहता है।
  • कभी भी अपने वाहन को‌ ईशान कोण में पार्क करके न रखें। 

इन बातों का रखें खास ख्याल
  • दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके गाड़ी पार्क नहीं करना चाहिए। यदि पार्किंग में ज्यादातार वक्त आपकी गाड़ी दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके खड़ी रहती है तो ऐसे वाहन में सफर करने पर सफलता नहीं मिलती। वाहन में ही नकारात्मक रहती है।
  • बिजनेस से जुड़े लोगों को अपना वाहन उत्तर दिशा की ओर मुंह करके पार्क करना चाहिए। इससे वे न केवल अपने बिजनेस पर अच्छा फोकस कर पाएंगे बल्कि उसमें सफलता मिलने में भी संदेह नहीं रहेगा।
  • पार्किंग एरिया की छत का ढाल पूर्व या उत्तर की ओर होना चाहिए।
  • इसी तरह पार्किंग एरिया की फ्लोर का ढाल भी पूर्व या उत्तर की ओर होना शुभ होता है।
  • गैरेज की छत घर की छत से ऊंची न हो।
  • वाहन की चाबी हमेशा वायव्य कोण में रखें।
  • अग्नि कोण में चाबी भुल कर भी न रखें। 
  • उत्तर दिशा में रख सकते हैं।
हिंसक जानवरों की तस्वीरें ना लगाएं
  • पार्किंग एरिया में अंधेरा न रखें।
  • सुरक्षित सफर के लिए कार के डेश बोर्ड पर अपने किसी ईष्ट देव की प्रतिमा लगाई जा सकती है।
  • वास्तु के अनुसार बना हुआ 2, 3 इंच का वास्तु पिरामिड डेशबोर्ड पर जरूर लगाएं।
  • कार के अंदर गुलाब या चमेली का एयर फ्रेशनर लगाएं।
  • कार के ग्लास पर हिंसक जानवरों की तस्वीरें, डरावनी तस्वीरें आदि ना लगाएं।
  • कार के सीट के नीचे अखबार में सेंधा नमक और बेकिंग सोडा रखें और बार बार बदते रहे।
  • मारूति यंत्र लगाकर रखें।
  • गाड़ी में टुटी फुटी वस्तु न रखें।
  • अपने गाड़ी में पानी कि बोतल अवश्य रखें।

Comments

Popular posts from this blog

दशमांश कुंडली का महत्व

ब्रांड

अमर टापू धाम