Posts
Showing posts from March, 2024
विजन क्लेरिटी ईशान कोण
- Get link
- X
- Other Apps
जब भी जीवन में आप विचारों के भवर में फंसे हो। आप निर्णय नहीं ले पा रहे हो कि क्या करना चाहिए। साइकोलॉजिस्ट से परामर्श लेने के बावजूद भी आप निर्णय पर नहीं पहुंच पा रहे हो। किसी भी प्रकार की मानसिक द्वंद्व में फंसे हो। इसे निकालने के लिए आपके पास कोई रास्ता नहीं है। तो आप अपने घर के नॉर्थ ईस्ट ( ईशान ) दिशा को देखो। यहां किसी भी प्रकार का कोई वास्तु दोष तो नहीं है। जैसे कि कबाड़ , जहां पुराना सामान रखा हो, स्टोर रूम, टॉयलेट , किचन, तारों का गुच्छा, लाल रंग, पीला रंग, यह दिशा घटा हो या यह दिशा कटा हो आदि दोष है तो उसे वहां से हटा दे अर्थात उस दिशा को बैलेंस कर दें। इसके पश्चात कुछ दिनों के लिए इस स्थान पर उसके लिए सोने की व्यवस्था कर दें। या फिर पढ़ने की व्यवस्था कर दें। ताकि ज्यादा से ज्यादा समय इस जोन में वह व्यक्ति अपना समय दे सके। जिससे कि इस दिशा का पॉजिटिव ऊर्जा उसे मिल सके। कुछ समय बाद उसे जातक के मन में जितने भी डाउट्स होंगे वह दूर हो जाएगा। और अपने जीवन में एक निश्चित विजन पर काम करने लगेगा। जिस प्रकार से एक साइकोलॉजिस्ट का काम है अपने क्लाइंट से प्रश्न पूछ कर उस...