आकर्षण के वैज्ञानिक कारण


हम सभी अपने जीवन में यह महसूस करते हैं कि अनजाने चेहरों या परिचितों के प्रति आकर्षित हो जाते हैं । कई बात देखने में आता है कि इंसान दिखने में सुंदर हो ना  हो, उसमे हज़ारो कमी और गंदी आदत होने के बावजूद भी उसके साथ गहरा रिश्ता और लगाव बना रहता है, जो कि उस व्यक्ति से दूर हो जाने के बाद भी  खत्म नही होता है ।
किसी अजनबी व्यक्ति  से मिलने या दूर से देखते ही प्रेम और आकर्षण होने लगता है । और हम उससे मिल कर संबंध को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करने लगते हैं। जिसके फलस्वरूप उस अनजान इंसान से अजीब सा लगाव , अपनापन महसूस होने लगता  है । उसको बिना मिले, बिना देखे कोई काम करने का मन नहीं करता , दिन भर उसके साथ रहने का मन होता है क्योंकि उसके साथ ख़ुशी महसूस होती है ।

क्या आपने कभी सोचा है यह सारी क्रियांएँ अचानक शुरू होती है और बढ़ने लगती है ।
 क्या आपने कभी सोचा है प्यार और आकर्षण का कारण क्या होते है ?
1, हमारे शरीर में कुछ ऐसे रसायन होते हैं जो कुछ लोगो को देखकर अपने आप शरीर में फैलने लगते हैं, जिसके कारण प्रेम और आकर्षण का एहसास होने लगता है .
इस रसायन को न्यूरोकेमिकल कहते है, जो तीन अन्य रसायन के सयोंजन बनता है.
यह तीन रसायन  फेन्यलेथ्य्लामिन (phenylethylamine), न्यूरोफ्रिने(norepinephrine) और डोपामाइन(dopamine )  है।

1,जिनके कारण शरीर में प्रेम, आकर्षण, वासना, लगाव और भावनात्मक संबंध बनने लगता  है।
इंसानों में प्रेम सम्बंधित हर क्रिया व्यवहार और हरकतों के लिए यही तीनो रसायन जिम्मेदार होते है।
2, Norepinephrine या  Noradrenaline मस्तिष्क में तेजी से दिल में आता है और दिल को  उत्तेजित करता है, जिससे हथेलियों पसीना आने लगता है। मस्तिष्क में Norepinephrine  के कारण  खुशी का एहसास बढ़ जाता  है और भूख लगनी कम हो जाती है.
3, Phenylethylamine यह एक एमिन  होता है, जो प्रकृतिक रूप से मस्तिष्क में मौजूद रहता है. इसको मटर भी कहते है । यह  खाने की चीजे जैसे चोकलेट में भी पाया जाता है.  Norepinephrine और Dopamine के एक वाहक की तरह कार्य करते है । यह पहले आकर्षण के लिए जिम्मेदार होते है । मटर उससे जुड़े संबंध रोमांस और प्रेम से जुड़े भावनाओं को बढ़ने का कार्य करता है । जब शरीर में Phenylethylamine और Dopamine एक साथ एक समय में ज्यादा मात्रा में बहाव होता है तो शारीरिक और भावनात्मक उत्तेजना बढ़ने लगती है ।
चॉकलेट में Phenylethylamine पाया जाता है । यही कारण है कि चॉकलेट खाने के बाद खुशी का और ताजगी का एहसास आने लगता है । सब अच्छा लगता है.
4, Dopamine  सेक्स संबंध और शरीरिक संतुष्टि बनाए रखने में सहायक होता है । इसके कारण ही पति पत्नी के सम्बन्धों में प्रेम और भावनात्मा रिश्ता बना रहता है और इसी के कारण माँ और बच्चे में भी प्रेम संबंध और लगाव बना रहता है ।
 इन रसायनों के स्राव के कारण प्यार और आकर्षण होने होता है । शरीर में जब तक इन रसायनों का स्त्राव होता है प्रेम संबंध बना रहता है । इन रसायनों से ही प्रेम, आकर्षण, वासना, शारीरिक और भावनात्मक संबंधो की शुरुआत और अंत होता है ।
 यह रासायनिक कारण , एक कवि इसका कारण कुछ और ही बताएगा, एक ज्योतिषी इसका कारण कुछ अलग बताएगा, एक प्रेमी मन इसका कारण कुछ अलग ही बताएगा। परंतु सभी विचार सभी कारण अपनी जगह उचित है। इंसान इस चीज को किसी भी तरीके से समझ सकता है। बशर्ते वह समझना चाहे। क्योंकि मूल तो प्रेम है और प्रेम को ही समझना है। 
इसी के ऊपर कबीरदास जी कहते हैं कि

पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय, ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय।

Comments

  1. आप बहुत बढ़िया जानकारी पोस्ट किए है भैया जी....

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

दशमांश कुंडली का महत्व

ब्रांड

अमर टापू धाम