आपका संतान क्या लेकर आया है
प्रत्येक दंपत्ति चाहता है कि उसका संतान प्रतिभाशाली हो, जीवन में सफल हो, इसके लिए जन्म कुंडली के विभिन्न पहलुओं का विचार किया जाता है। हम आज चर्चा करेंगे उसमें से एक सूत्र के ऊपर। आपका जन्म लग्न क्या है और आपका संतान कौन सा जन्म लग्न लेकर पैदा हुआ है। यदि आप का जन्म लग्न और संतान का जन्म लग्न समान है तो आपका संतान आपके गुण को लेकर पैदा हुआ है। यदि आपका जन्म लग्न वृषभ है परंतु आपके संतान का जन्म लग्न मिथुन है तो आपका संतान पैतृक संपत्ति की वृद्धि करेगा यदि आपका जन्म लग्न वृषभ है परंतु आपके संतान का जन्म लग्न कर्क है तो आपका संतान तृतीय भाव को लेकर पैदा हुआ है अतः आप का संतान आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा। यदि आपका जन्म लग्न वृषभ है परंतु आपके संतान का जन्म लग्न सिंह है तो आपका संतान आपके सुख में वृद्धि करेगा। यदि आपका जन्म लग्न वृषभ है परंतु आपके संतान का जन्म लग्न कन्या है तो आपका संतान विद्या बुद्धि ज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त करेगा। यदि आपका लग्न वृषभ है परंतु आपके संतान का जन्म लग्न तुला है तो आपका संतान छठे भाव को लेकर पैदा हुआ है अतः आप का संतान शत्रुओं का...