सोशल मीडिया

आज की तारीख में सोशल मीडिया की ताकत को कौन नहीं जानता लेकिन इसके बावजूद ऐसे बहुत से लोग हैं जो जानते तो सब कुछ है परंतु फिर भी इस सोशल साइट का सही तरीके से उपयोग नहीं कर पाते। यदि आप थोड़ा सा दिमाग लगाएं और सोचें कि इस सोशल साइट का पहुंच कहां तक है तो आप पाएंगे कि 29 जून 2021 को statista.com पर स्टेटिस्टा रिसर्च डिपार्टमेंट द्वारा प्रकाशित एक लेख के अनुसार 2021 तक सोशल मीडिया पर संसार के 8 अरब लोगों में से 3.78 अरब लोग आपस में जुड़े जाएंगे। आगे दिया गया चार्ट दिखाता है कि केवल फेसबुक के 2.7 अरब सक्रिय उपयोग करता है। जिसके बाद यूट्यूब आता है जिसके 2.29 अरब सक्रिय उपयोग करता है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार भारत में फेसबुक के तहत 33 करोड़ सक्रिय उपयोग करता है। तो आप कुछ भी पोस्ट करते हैं वह लेख वीडियो आपके मित्र, मित्रों के मित्र अनुशंसित पोस्ट सुझाव शेयर और प्लेटफार्म एलगोरिद्म आपकी पोस्ट को सिर्फ कुछ सेकेंड नहीं असंख्य अनजान लोगों तक पहुंचा सकते हैं। जब सोशल मीडिया पर आप के प्रभाव का वित्त कई गुना पड़ता है तो आप की सूची भी कई गुना बढ़ जाएगी। इसके बावजूद भी बहुत से लोग सोशल मीडिया को सिर्फ टाइमपास के लिए यूज करते हैं, राजनीति, व्यक्तिगत चर्चा, धर्म, अध्यात्म, योग ,सामाजिक चर्चा, व्यापार, अपने कला को निखारने, लोगों कि सेवा करने, जैसे अपने प्रोफेशन के लिए उपयोग करते हैं। बहुत से लोग तो अपनी छवि के साथ साथ ही अपने समाज, प्रदेश, देश की छवि को भी निखार रहे हैं। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो अपनी छवि को तो खराब करते ही हैं साथ ही अपने समाज अपने देश अपने प्रदेश की छवि को खराब करने लग जाते हैं। जैसे कहावत है ना एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देता है वैसे ही कुछ लोग यहां भी हैं। तो थोड़ा जिम्मेदार बने और अनावश्यक बातों को सोशल मीडिया में लिखकर अपनी छवि को धूमिल ना करें। यदि कोई मसला आपका पर्सनल है या समाजिक है तो आपस में मिल बैठकर ही उन मुद्दों को सुलझा लें। याद रहे सोशल मीडिया में कुछ लिखने से आप के मुद्दे आपके परेशानी ठीक होने वाले नहीं हैं जब तक आप सही व्यक्ति से उन समस्याओं का निराकरण नहीं कराते।
 राजनीतिक दृष्टिकोण से यदि सोशल मीडिया के उपयोगिता को देखा जाए तो आप माहौल बना सकते हैं। लेकिन उस माहौल का सफलतापूर्वक लाभ उठाने के लिए ग्राउंड जीरो में भी आपको अपना व्यक्तित्व निखार कर योग्यता के अनुसार पुरे क्षमता से कार्य करना  होगा। गला काट राजनीति को छोड़कर एक अच्छे लीडर बनना होगा जो अपने साथ अपने टीम को भी शिखर की ओर ले जाते हैं।
पैसिव इनकम प्राप्त करने में सोशल मीडिया भी उपयोगी भूमिका निभाता है। समाज और देश के अधिकांश लोग सामाजिक चर्चा और राजनीतिक चर्चा करने में अपने समय को नष्ट कर  देते हैं। मैं यह तो नहीं कहता कि हर व्यक्ति ही अपने समय को नष्ट कर रहा है लेकिन हां कुछ लोग तो है जो सोशल मीडिया में समाज और देश को जागृत करने का भी कार्य कर रहे हैं। लेकिन इनकी संख्या कम ही है। अतः आपसे इतना ही कहूंगा कि सोशल मीडिया का सदुपयोग करें और इससे इनकम प्राप्त करें। उन तरीकों को सीखें जिससे सोशल मीडिया से इनकम प्राप्त किया जा सकता है। आप बहाना ना बनाएं। कि मुझे कुछ काम नहीं मिलता करके। इतना बड़ा प्लेटफार्म है जरूरत है तो बस इसे सही तरीके से उपयोग करने का यदि आप में कुछ भी टैलेंट है तो उसका उपयोग आप यहां कर के इनकम बना सकते हैं। समाज एवं देश के लेखक एवं मोटिवेशनल स्पीकरों से निवेदन है इन विषयों पर लेख लिखें। जिससे कि युवाओं के द्वारा रोजगार के अवसर के रूप में भुनाने का प्रयास किया जा सके।
 अतः अंत में इतना ही इस प्लेटफार्म का सदुपयोग करें अपने और अपने आसपास के लोगों के जीवन को सवारने में लगाएं।
 affiliate marketing
✍️ Raajeshwar Adiley 

Comments

Popular posts from this blog

दशमांश कुंडली का महत्व

ब्रांड

अमर टापू धाम