राशियों के पदार्थ

इसके अंतर्गत हम सभी 12 राशियों के अंतर्गत आने वाले पदार्थों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

मेष राशि–

–इसके अंतर्गत वस्त्र, वस्त्र निर्मित पदार्थ, कपास, सूत, कागज, बारीक चावल, भेड़ों से संबंधित पदार्थ, ऊन व ऊन से निर्मित की चीजें, कशीदाकारी से युक्त बारिक ऊनी चीजें, मसूर, गेहूं, राल, गोंद, पेड़ों से प्राप्त पदार्थ, जौ, पानी से रहित प्रदेशों में पैदा होने वाली जड़ी बूटीयां, फल व सोना।

वृषभ राशि–

— वन्य फल, आंवला, बहेड़ा, बेर, जंगली आम, मेष राशि के वस्त्रों की अपेक्षा कुछ कीमती व बारिक वस्त्र, फूल, गेहूं, बारिक चावल बासमती , जौ, भैंस, बैल आदि।

मिथुन राशि–

— कंदली अर्थात मृगचर्म , चमड़े के कपड़े, केला या जलीय खाद्य पदार्थ, हरा नारियल, आइसक्रीम, अनाज , सर्दी में पैदा होने वाली चीजें( फल सब्जी आदि ) कपास, सूती वस्त्र।

कर्क राशि–

— मुख्य अनाज जैसे गेहूं चावल नारियल, मसाले, केला, हरी सब्जी, कोदों, घास चारा, सभी फल सभी जिमीकंद (आलू गाजर प्याज शलजम अदरक आदि), मसाले के पत्ते तेजपत्ता आदि।

सिंह राशि–

— भूसी वाले खाद्य पदार्थ, जौ, धान, बदाम, काजू, मखाना, भक्ष पदार्थ, जानवरों की खाले, सींग, गुड आदि पदार्थ आते हैं।

कन्या राशि–

— इसके अंतर्गत मूंग, मटर, दालें , अलसी, कुलुत्थ , गेहूं, एक बार बोने से ही दो फसल देने वाले पदार्थ, आदि पदार्थ आते हैं।

तुला राशि–

–इसके अंतर्गत तेल, बारीक वस्त्र, सरसों, उड़द, राजमा, जौ, गेहूं आदि पदार्थ आते हैं।

वृश्चिक राशि–

–इस राशि के अंतर्गत गन्ना, लोहा, पान, बकरी, एक ही बार में काटे जाने वाले सभी पदार्थ, कांसा, भेड़ बकरी से प्राप्त पदार्थ आते हैं।

धनु राशि–

— इस राशि के अंतर्गत घोड़ा, वाहन, शस्त्र, नमक, वस्त्र, तिल, अनाज, तरकारी जैसे पदार्थ आते हैं।

मकर राशि–

— इस राशि के अंतर्गत सोना, पेड़ पौधे, लता, सभी मुख्य अनाज, लोहा जैसे पदार्थ आते हैं।

कुंभ राशि–

— इस राशि के अंतर्गत पानी से उत्पन्न फूल, फल, कमल, सिंघाड़ा, मखाना, केला, पान, रत्न जैसे आदि पदार्थ आते हैं।

मीन राशि–

–इस राशि के अंतर्गत पानी में उत्पन्न सभी पदार्थ, रत्नादि, खाद्य पदार्थ जो पानी में उत्पन्न होते हैं, मछली , झींगा, सीप, मोती, पेट्रोल खोल में पाए जाने वाले रत्न, मोती, हीरे सभी प्रकार के तेल जैसे पदार्थ आते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

दशमांश कुंडली का महत्व

ब्रांड

अमर टापू धाम