राशियों के दिशाएं

प्रत्येक राशि किसी न किसी दिशा के स्वामी होते हैं। इन राशियों का उपयोग यात्रा में, व्यापार के लिए कि हम किस दिशा में जाकर व्यापार करें तो हमें लाभ होगा, हम किस दिशा में घर बनाए तो हमें तरक्की होगा, हमारी किस दिशा में शादी होगा, प्रश्न कुंडली में चोरी का वस्तु किस दिशा में है जैसे आदि बातों का विचार किया जाता है।
पूर्व दिशा
………..
इस दिशा के अंतर्गत मेष राशि, सिंह राशि और धनु राशि आता है।

दक्षिण दिशा
…………..
इस राशि के अंतर्गत वृषभ राशि, कन्या राशि और मकर राशि आता है।

पश्चिम दिशा
इस राशि के अंतर्गत मिथुन राशि, तुला राशि और कुंभ राशि आता है।

उत्तर दिशा
……….
इस राशि के अंतर्गत कर्क राशि, वृश्चिक राशि और मीन राशि आता है।

Comments

Popular posts from this blog

दशमांश कुंडली का महत्व

ब्रांड

अमर टापू धाम