आपकी मुस्कान में जादू है


 अपने जीवन में ख़ुशी हो या ग़म , मुस्कराहट की आदत डाले ।
बड़ी मुस्कराहट, कुछ ज्यादा पाने और आत्मविश्वास बढ़ाने का जरिया है । एक छोटी-सी मुस्कराहट आपके चेहरे पर रौनक ला देती है। ज्यातर लोग यह भी कहते हैं कि उन्हें मुस्कराहट से सच्ची ताकत मिलती है और उन्हें पहले से पता होता है कि मुस्कराहट आत्मविश्वास की कमी को दूर करने का सबसे बढ़िया दवा है ।  ज्यादातर लोगों को इन बातों पर यकीन नहीं होता क्योंकि वे डरे हुए रहते हैं और मुस्कुराना नहीं चाहते ।
बड़ी मुस्कराहट हमेशा आपका आत्मविश्वास बढाती है, यह आपका डर भगाती है, आपकी चिंता दूर करती है और आपकी निराशा को खत्म कर देती हैं ।

इतना ही नहीं, एक सच्ची मुस्कान सिर्फ आपके आत्मविश्वास को ही नहीं बढ़ाती या सिर्फ आपके मन की बुरी भावनाओं को ही नहीं हटाती । सच्ची मुस्कराहट से आपके प्रति लोगों का विरोध भी पिघल जाता है और यह तत्काल होता है । अगर आप किसी को बड़ी-सी मुस्कान देते हैं तो सामने वाला व्यक्ति आपसे गुस्सा हो ही नहीं सकता । हमेशा बड़ी मुस्कुराहट देने का प्रयास करें ।आप महसूस करेंगे कि एक बार फिर खुशी के दिन लौट आये हैं । लेकिन आपको मुस्कुराने में किसी प्रकार की कंजूसी नहीं करनी । आधी मुस्कुराहट से कोई काम नहीं चलने वाला, आधी मुस्कुराहट से सफलता की गारंटी देना पोसिबल नहीं । तब तक मुस्कुराइए जब तक आपके दांत न दिखने लगे । बड़ी मुस्कराहट ही सफलता की पूरी गारंटी दे सकती है । मुस्कुराहट की पॉवर इतनी शक्तिशाली होती है कि आपके मन में फिर से उत्साह झलक पडता है । आत्मविश्वास सब कुछ हासिल करने का सबसे बड़ा जरिया है और इस जरिये को बरकरार रखने का सबसे बड़ा माध्यम मुस्कराहट है । इसलिए आज से ही बड़ी मुस्कान के साथ आगे बढ़ें और बस मुस्कुराते हुए काम करते रहें, सबसे मिलते रहें । आपका आत्मविश्वास हमेशा बढ़ता चला जाएगा ।
क्योंकि आपके मुस्कान में जादू है किसी को भी दीवाना बना सकता है। खुश रहे मुस्कुराते रहें और जीवन में खुशियां बांटते रहें। क्योंकि जिंदगी जिंदादिली का नाम है।

Comments

Popular posts from this blog

दशमांश कुंडली का महत्व

ब्रांड

अमर टापू धाम