यदि आपका बच्चा डरपोक होने लगे
यदि आपका बच्चा डरपोक एवं कायर बनते जा रहा है, तो जरा सोचिए ऐसा क्यों हो रहा है, आखिर आपने गलती कहां कर दी। और इसे सुधारने के लिए आप क्या कर सकते हैं जितना ज्यादा आप अपने बच्चे के बेहतरी के बारे में सोचेंगे निश्चित ही आपको नए रास्ते दिख मिलेंगे ही।
ऐसा होने के पीछे कुछ कारण है-
1, आपके घर का माहौल-यदि आपके घर में अनावश्यक वाद विवाद होता है जिससे पति पत्नी या घर के और अन्य सदस्य आपस में चिल्लाने लग जाते हैं एक दूसरे को तो बच्चा इससे सहमत आता है डर जाता है और एक दायरा बना लेता है अपने लिए। जिस वजह से बच्चे अपनी बात को खुलकर किसी के सामने प्रकट नहीं कर पाते और उसमें दब्बू पन, कायरता जैसे अवगुण उत्पन्न होने लग जाते हैं।
2, यदि आपने अपने बच्चे की बहुत जल्दी जल्दी मदद कर देते हैं जिसके वजह से वह जरा सी भी दिक्कत में फंस जाए तो आप सामने आकर उसकी मदद करते हैं।
3, दो बच्चों के बीच में झगड़ा हुआ आप बीच में आ गए।
4, स्कूल में परीक्षा में कम नंबर आया , किसी गेम में हार गया तो आपने इस बात का इल्जाम टीचर पर लगाने लग जाते हैं। करने लग जाते हैं टीचर ने गड़बड़ किया है टीचर पक्षपाती है जैसे अनेक प्रकार के शब्दों से दोष टीचर पर मडते हैं। तो आप अपने बच्चे को कायर बना रहे हैं उसके हिम्मत को कमजोर कर रहे हैं।
खैर जो होना था वह तो हो गया।
अब हमें यह सोचना है कि आगे, इस स्थिति में सुधार कैसे लाएं।
उपाय
1, अब आप उसकी मदद जल्दी-जल्दी नहीं करेंगे।
2, उसके कामों के बीच में नहीं पड़ेंगे। बल्कि यह कहेंगे थी और तुम्हारे दिमाग में आईडिया है और मेहनत करो और कोशिश करो तब तक ट्राई कराते रहें जब तक वह मेहनत करते करते हो उस ना जाए । उसे कोई रास्ता ही ना मिले। तब जाकर उसे नए रास्ते बतलाओ उसे सिर्फ आईडिया दो उसके काम को करके ना दो आइडिया देकर उसे काम को करने के लिए कहो।
3, आज से अपने बच्चे को पूरा प्रयास करने दें , अंतिम दम तक।
4, उसके व्यक्तित्व को स्वतंत्र रूप से विकसित होने दें।
5, अपने घर में प्रेम पूर्ण वातावरण स्थापित करें । किसी भी प्रकार का विवाद घर में ना होने ना दें।
Comments
Post a Comment