अभिनय करो एवं लक्ष्य को पाने का प्रयास
महेन्द्र सिंह धोनी , धीरू भाई अंबानी , मिलींद काम्बले , रूबेलोफ , मैग्नीफिशिएंट मायले ,आर्थर , डब्ल्यू क्लीमेंट स्टोन आदि ऐसे अनेक व्यक्ति है जो अपना जीवन ग़रीबी थे किसी ने जूते पालीस किये , किसी ने अख़बार बेंचे , किसी ने दिहाडी मज़दूरी की फिर भी इन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया । इनके समान ही लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते है तो इन्हें पढ़े , इनके जैसा बनने का अभिनय करे । अपने सपने को पुरा करने के लिए प्रति दिन आधा घंटा योजना बनाये , उन लोगों कि अपेक्षा करो जो कहते है तुम नहीं कर सकते , उच्चे लक्ष्य के कठिन समस्या को हल करो , स्वयं को पहचानो , कर के दिखलाने का प्रयास करो , अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र होने के लिए स्वयं को प्रेरणा दो , आपने जो पढ़ा , जो देखा , जो सोचा , और जो अनुभव किया , उसे इस्तेमाल करो ।
इसको अपने जीवन में अभ्यास तो करो मैं तुम्हे गारेटी देता हूँ , कि आप अपने लक्ष्य को ज़रूर प्राप्त करोगे ।
Comments
Post a Comment