उत्साह का जादू

एक बड़ी कम्पनी के अध्यक्ष का कहना है - यदि मुझे एक समान योग्यता वाले दो उम्मीदवार मे से एक का चयन करना है और उनमें से एक व्यक्ति उत्साह से भरा हो तो मुझे मालुम है कि वह व्यक्ति दूसरे की अपेक्षा ज़्यादा उन्नति करेगा , क्योंकि उत्साह एक स्वयं संचरित होने वाली शक्ति है और अपने सामने मौजुद किसी मामले पर व्यक्तित्व की पूरी शक्ति को केन्द्रित कर देती है । उत्साह एक ऐसा  सैलाब है , जो अपने साथ सब कुछ बहा ले जाता है । 
यह समझना सरल है कि उत्साह से भरा व्यक्ति अपने कार्य को अपनी पूरी क्षमता से करता है । उसका उत्साह उसे निरंतर नई ऊर्जा प्रदान करता है और उसमें नई शक्ति पैदा करता है । उसकी बदौलत वह अपनी समग्र क्षमता का इस्तेमाल करने लगता है और अपने भीतर मौजूद सर्वश्रेष्ठ योग्यता का इस्तेमाल करता है ।
 अतः उत्साही व्यक्ति का चयन करूँगा ।

इसलिए अपने बच्चो में एवं युवा हमेशा उत्साहीत होने का गुण को अपने अंदर विकसित करते रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

दशमांश कुंडली का महत्व

ब्रांड

अमर टापू धाम