अपने लक्ष्य को छोटे-छोटे भागों में बांट कर प्राप्त करें
हम सब के अंदर अपार शक्ति है , जिसके बल पर हम जो भी सपने देखते है उसे प्राप्त कर सकते हैं । बस ज़रूरत है सफलता पाने के इन चार सुत्रों का पालन करने का --
1, एकाग्रता
2, बुद्धिमता
3, स्पष्टता
4, दृढ़ आत्मविश्वास
इसके बाद ज़रूरत है तो अपने लक्ष्य को छोटे छोटे टुकड़े में तोड़ने का , इन टुकड़ों को अपने टीम के साथ और अमुख डेड लाइन में प्राप्त करना है ।अर्थात इस लक्ष्य के इस छोटे से हिस्से को मुझे इस तारीख़ तक हासिल करना है । जैसे -कोई इमारत बनाते है तो इमारत का रूप रेखा बनाते है , फिर नीव से शुरुआत करते है और स्टेप बाई स्टेप पचासों मजिंल भवन बना लेते है ।
Comments
Post a Comment