कैसा जीवन साथी या प्यार चुनेंगे आप
आपके जन्म के समय आपके माता-पिता की उम्र तय करती है कि आपका अपने साथी को चुनने का पैमाना कैसा होगा? आप किसी ऐसे साथी को चुनना पसंद करेंगे जो कि कम जवान दिखता हो या फिर जो अधिक जवान दिखता हो?
इस मामले में वैज्ञानिकों का कहना है कि जो पुरुष या महिलाएं तीस वर्ष से अधिक उम्र के दम्पतियों के घर पैदा होते हैं वे अधिक जवान दिखने वाले चेहरों से कम प्रभावित होते हैं। लेकिन, जन्म के समय जिन दम्पत्तियों की उम्र कम होती है और दोनों जवान या बहुत जवान होते हैं तो ऐसे समय पर पैदा हुए बच्चों में युवाओं और युवा दिखने वाले लोगों के प्रति आकर्षण होता है।
2 ,आपका चयन आपके माता-पिता के चेहरों से प्रभावित होता है। सेंट एंड्रयूज के एक विश्वविद्यालय में शोध से इस बात की पुष्ठि हुई है कि हर लड़की अपने साथी में अपने पिता का अक्स देखना चाहती है तो हर लड़का अपनी साथी में अपनी मां जैसा चेहरा-मोहरा और गुण खोजता है। लोग उन लोगों को अपना साथी बनाना ज्यादा पसंद करते हैं जिनके बाल और आंखों के रंग उनके पालकों जैसे होते हैं।
✍ राजेश्वर आदिले
Comments
Post a Comment