ऊपरी बाधा से बचाव हेतु या नकारात्मक उर्जा से बचाव हेतु



1, शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार को अंधेरा होने पर अपने घर के पास जो सबसे निकट में जो भी पेड़ हो वह आ जाएं। अपने साथ दूध में थोड़ा सी शक्कर तीन मावे के लड्डू थोड़ी सी साबूदाने की खीर 11 बतासे व थोड़ी दूध से बनी कोई भी अन्य मिठाई लेकर जाएं।
खीर बताते तथा लड्डू को वृक्ष की जड़ पर अर्पित करके शक्कर मिले दूध को जल अर्पित कर दें। 11 अगरबत्ती भी जलाएं। यह क्रिया किसी मंदिर में लगी पीपल के वृक्ष पर भी करें। 
निसंदेह आपको पहले बार में ही परिवर्तन अनुभव होगा।
यदि समस्या अधिक है तो 11 सोमवार तक करें

2, 10 मुखी रुद्राक्ष और 11 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से भी ऊपरी बाधा में राहत मिलता है।

3, सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करने से भी ऊपरी बाधा में राहत मिलता है।

नोट - मैं तांत्रिक नही हूं , अतः तांत्रिक उपाय के लिए मुझसे संपर्क ना करें। मैंने जो भी उपाय लिखा है , वह एस्ट्रोलॉजिकल उपाय है। यदि आप इस प्रकार से समस्या से पीड़ित है तो मां दुर्गा जी  के ऊपर या अपने ईष्ट के ऊपर विश्वास करके यह उपाय कर सकते हैं।
आपको कौन सा उपाय फायदेमंद है इसके लिए एक बार अपने निकटवर्ती ज्योतिषी से मिलकर परामर्श लेकर ही उपाय करें।

Comments

Popular posts from this blog

दशमांश कुंडली का महत्व

ब्रांड

अमर टापू धाम