मदार की जड़ का उपयोग संतान प्राप्ति में
ज्योतिष उपाय
शादी के कई वर्षों बाद तक संतान नहीं हो रहा हो तो गुरुवार के दिन दाल चावल और नारियल लेकर मदार के पौधे के पास जाए, जिस मदार के पौधे का जड़ निकालना हो उसे निमंत्रण दे आए और शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को जाकर जड़ को निकाल कर ले आए। इस जड़ को पूजा पाठ कर अभिमंत्रित कर दे और लाल कपड़े भी स्त्री अपने कमर में बांध लें । तो निश्चित ही संतान प्राप्त होगा।
औषधि प्रयोग
महिलाओं की प्रजनन क्षमता में वृद्धि करने के लिए में आक की जड़ का उपयोग किया जाता है । इसके लिए सफेद फूल वाले आक की जड़ को छाया में सुखाकर बारीक चूर्ण तैयार कर लें। एक गिलास गाय के दूध के साथ 1-2 ग्राम आक के पाउडर का सेवन करना लाभदायक रहता है।
नोट -प्रयोग करने से पहले अपने निकटवर्ती एस्ट्रोलॉजर & आयुर्वेदाचार्य से मिल कर परामर्श जरूर ले ।
Comments
Post a Comment