मेरे समाज के कर्णधारों
मेरे समाज के कर्णधारों ,
करता है राजेश्वर तुमसे निवेदन ,
बच्चो और युवाओं के प्रतिभा को ,
निखारने के लिए करे कुछ जतन ।
मेरे समाज के कर्णधारों ...
जयंती को रचनात्मकता के रंग से भर दो ,
और समाज को विकास कि दिशा मे ले चलो ।
मेरे समाज के कर्णधारों...
जयंती में राजनेताओं के स्वागत सतकार के साथ ,
प्रतिभा के विकास पर जोर दो ।
मेरे समाज के कर्णधारों...
पंथी के साथ संगीत , भाषण , नाटक , कवि संमेलन
जैसे कार्यक्रम को भी आयोजन करो ।
मेरे समाज के कर्णधारों...
कला के विकास के लिए ,
रंगोली, चित्रकारी, फोटोग्राफी जैसे विविध कला को भी मंच दो ।
मेरे समाज के कर्णधारों...
अखाडा कुश्ती , तलवार बाजी , लठबाजी , जुडो ,कराटे , शतरंज ,
जैसे खेलो का भी आयोजन करो ।
मेरे समाज के कर्णधारों...
इन कार्यक्रम मे बेटीयों को भी बराबर अवसर दो ,
चिंता न करो उन नर भेडीयो से ,
उनकी चुभती नजर को पहचानती है ,
वो जानती है कि किसकी नजर मे ,
प्रेम और संम्मान है , और किसकी नजर में वासना है ।
फुहडता का नाम लेकर उनकी प्रतिभा के विकास में अवरोध न खडा करो ।
मेरे समाज के कर्णधारों ...
बेटीयों पर विश्वास तो करो ,
और उनमे अपनी रक्षा स्वयं करने लेने की साहस भर दो ।
मेरे समाज के कर्णधारों...
जयंती को विभिधता के रंग से भर दो ।
जिससे चिर काल तक ,
समाज प्रगति के पथ पर आगे बडता रहे ।
आदरणीय गोतियार सर जी बधाई हो
ReplyDeleteजी धन्यवाद
ReplyDelete