रज्जु योग


यदि जन्म कुंडली में सभी ग्रह अर्थात सूर्य ,चंद्र , मंगल , बुध , गुरु , शुक्र और शनि चर राशि में हो तो रज्जू योग होता है।
इस योग में जन्म लेने वाला जातक घूमने फिरने का शौकीन , विदेश में धन अर्जित करने वाला , विदेश में सुखी रहने वाला , रूपवान , कठिन से कठिन कार्य करने वाला , स्वभाव से दुष्ट प्रकृति का हो सकता है।
  वृहद पराशर होरा शास्त्र एवं सरावली के अनुसार

Comments

Popular posts from this blog

दशमांश कुंडली का महत्व

ब्रांड

अमर टापू धाम