40 प्लस वाले अपने रिश्ते पर ध्यान दें

वैसे तो यह पोस्ट हंसने के लिए लिखा गया है परंतु जरा गौर करें तो पाएंगे कि आपके साथ ऐसी स्थिति है तो रिश्ता मैं अब खुमारी की कमी है। और आपके बीच दूरी आने लगा है। निश्चित है कि दूरी वक्त के साथ आया होगा। घर परिवार की जिम्मेदारी , बच्चों के परवरिश के कारण आप एक दूसरे के साथ प्रेम युक्त समय ना दे पाना एक बहुत बड़ा कारण होगा। अब तो रूटीन हो गया होगा लेट से आना पति का घर, घर आ गए तो अपने काम में व्यस्त, मोबाइल कंप्यूटर में व्यस्त, दोस्तों के साथ गप मारने में व्यस्त, इसी प्रकार पत्नी बच्चों में व्यस्त, परिवार की छोटी बड़ी जरूरत को पूरा करने में व्यस्त, परिवार के प्रत्येक सदस्यों के खुशी के ख्याल रखने में व्यस्त, अपने चूल्हा चौका में व्यस्त, और अब तो महिलाओं के हाथ में भी मोबाइल आ गया है अतः अपने सोशल फ्रेंडों या ग्रुप में व्यस्त, एक दूसरे के लिए समय ही नहीं है। यदि ऐसी स्थिति है आपकी तो थोड़ा बदलिए और एक दूसरे को समय दीजिए।
 दोनों साथ में समय बिताएं, साथ में पार्क में घूमने जाएं , कहीं लॉन्ग ड्राइव में जाए, ऐसा माहौल बनाइए कि घर में ही अपने प्यार के लिए कुछ पल चुराना सीखें, घर में ही साथ में बैठकर हाथों में हाथ रखकर कुछ पल बात करें। ऐसे ही छोटे-छोटे पल एक दूसरे के साथ बिताए और रिश्ते मैं फिर से प्रेम रूपी नमी का समावेश करें। तो इस वैलेंटाइन डे अपने साथी के साथ रोमांटिक पल बिताए। ताकि एक बार फिर आपका जीवन प्रेम की ताजगी के साथ चहक उठे।
✍️ एस्ट्रो राजेश्वर आदिले

Comments

Popular posts from this blog

दशमांश कुंडली का महत्व

ब्रांड

अमर टापू धाम