कमाना, बचाना और निवेश

पैसा कमाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी पैसा बचाना और उसे सही जगह निवेश करना-
 चलिए आज हम इसी टॉपिक पर कुछ लिखने का प्रयास करते हैं। आपने देखा होगा कुछ लोग ₹5000 में भी अपना घर चला ले रहे हैं। कुछ लोग ₹ 50,000 में अपना घर चलाते हैं तो कुछ लोग ₹100000 में अपना घर चलाते हैं। अर्थात कहने का मतलब यह है कि जैसे-जैसे इनकम बड़ता है, इंसान का स्टेटस भी बढ़ता है। और उस स्टेटस को मेंटेन करने के लिए खर्च भी बढ़ने लग जाते हैं। इसी कारण से अधिकांश लोग महसूस करते हैं कि वे जितना भी कमाते हैं महीने के आखरी आते आते उनके हाथ में कुछ भी राशि बच नहीं पाता। किसी किसी की स्थिति तो ऐसा रहता है कि उन्हें उधारी भी लेना पड़ जाता है। और इस प्रकार से जीवन जीने से आप कभी भी करोड़पति नहीं बन सकते यदि करोड़पति बनना है तो कुछ अलग सोचिए कुछ अलग करिए भीड़ का हिस्सा ना बने बल्कि भीड़ को अपने पीछे चलने पर मजबूर कर दें यह तभी हो पाएगा जब आपको फाइनेंस के बारे में अच्छी नॉलेज हो या आप यह जानते हैं कि स्मार्ट तरीके से पैसे को कैसे उपयोग किया जाए।
   आप जितना भी कमाते हो उसमें से 10-15परसेंट हिस्से को सबसे पहले बचाना सीखें। और बाकी के पचासी परसेंट हिस्से से अपना गुजारा करने का प्रयास करें। अर्थात आप यह समझने की मेरा इनकम पचासी परसेंट ही है जिससे मुझे अपना घर चलाना है। चाहे दुकान का बिल हो, घर का किराया हो , बिजली बिल हो कार का लोन हो, घर का लोन हो चाहे आपका जो भी खर्चा हो आपको इस पचासी परसेंट से ही मेंटेन करके चलना है। इसके साथ यह जरूरी है कि आप जो 15 परसेंट राशि बचाते हैं उसे साल के अंत में या फिर जब भी लगता है कि अब इस राशि को किसी ऐसे कार्य में इन्वेस्ट करना चाहिए जिससे इनकम और बढ़े तो उस राशि को तुरंत इन्वेस्ट कर दें। जिससे कि आपके पास आय के अधिक से अधिक स्रोत पैदा हो सके। यदि इस स्मार्ट तरीके से आप अपने पैसों का प्रबंधन करते हैं तो निसंदेह आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता।
✍️राजेश्वर आदिले

Comments

Popular posts from this blog

दशमांश कुंडली का महत्व

ब्रांड

अमर टापू धाम