शेयर बाजार अंक ज्योतिष
आइए हम शेयर मार्केट, क्रिप्टो करेंसी ,मैचुअल फंड, कमोडिटी को अंक ज्योतिष के अनुसार समझने का प्रयास करते हैं। अंक ज्योतिष में 1 से लेकर 9 तक के अंको का प्रयोग किया जाता है। प्रत्येक अंक से एक ग्रह को पहचाना जाता है। जैसे कि 1 अंक का प्रतिनिधित्व सूर्य करता है। 2 अंक का प्रतिनिधित्व चंद्रमा करता है। 3 अंक का प्रतिनिधित्व गुरु करता है। 4 अंक का प्रतिनिधित्व राहु करता है। 5 अंक का प्रतिनिधित्व बुध करता है। 6 अंक का प्रतिनिधित्व शुक्र करता है। 7 अंक का प्रतिनिधित्व केतु करता है। 8 अंक का प्रतिनिधित्व शनि करता है 9 अंक का प्रतिनिधित्व मंगल करता है। प्रत्येक ग्रह का अपना व्यवसाय है जोकि शेयर मार्केट में लिस्टेड है। जैसे कि 1 अंक के शेयर एग्रीकल्चर, फार्मास्यूटिकल, गवर्नमेंट , गोल्ड , पावर सेक्टर शेयर आदि आते हैं। 2 अंक के शेयर परफ्यूम , फोटोग्राफी, आर्ट्स, रजत एवं गोल्ड ज्वेलरी, कोल्ड ड्रिंक, डेयरी जैसे आदि शेयर आते हैं। 3 अंक के शेयर फार्मा, गवर्नमेंट शेयर, बैंकिंग शेयर, केमिस्ट शेयर, फाइनेंस सेक्टर के शेयर आदि के शेयर आते हैं। 4 अंक के शेयर बिजली विभाग के शेयर, इंटरनेट, ट...