शेयर बाजार अंक ज्योतिष


आइए हम शेयर मार्केट, क्रिप्टो करेंसी ,मैचुअल फंड, कमोडिटी को अंक ज्योतिष के अनुसार समझने का प्रयास करते हैं। अंक ज्योतिष में 1 से लेकर 9 तक के अंको का प्रयोग किया जाता है। प्रत्येक अंक से एक ग्रह को पहचाना जाता है।
जैसे कि
1 अंक का प्रतिनिधित्व सूर्य करता है।
2 अंक का प्रतिनिधित्व चंद्रमा करता है।
3 अंक का प्रतिनिधित्व गुरु करता है।
4 अंक का प्रतिनिधित्व राहु करता है।
5 अंक का प्रतिनिधित्व बुध करता है।
6 अंक का प्रतिनिधित्व शुक्र करता है।
7 अंक का प्रतिनिधित्व केतु करता है।
8 अंक का प्रतिनिधित्व शनि करता है
9 अंक का प्रतिनिधित्व मंगल करता है।
प्रत्येक ग्रह का अपना व्यवसाय है जोकि शेयर मार्केट में लिस्टेड है।
जैसे कि
1 अंक के शेयर
   एग्रीकल्चर, फार्मास्यूटिकल, गवर्नमेंट , गोल्ड , पावर सेक्टर शेयर आदि आते हैं।
2 अंक के शेयर
परफ्यूम , फोटोग्राफी, आर्ट्स, रजत एवं गोल्ड ज्वेलरी, कोल्ड ड्रिंक, डेयरी जैसे आदि शेयर आते हैं।
3 अंक के शेयर
फार्मा, गवर्नमेंट शेयर, बैंकिंग शेयर, केमिस्ट शेयर, फाइनेंस सेक्टर के शेयर आदि के शेयर आते हैं।
4 अंक के शेयर
  बिजली विभाग के शेयर, इंटरनेट, टेलीफोन के शेयर,
इंजीनियरिंग, रेलवे के शेयर , ट्रांसपोर्ट आदि के शेयर आते हैं।
5 अंक के शेयर
टेलीफोन कंपनी के शेयर ,इंटरनेट के शेयर, दुग्ध पदार्थ के शेयर, केमिस्ट, ऑटोमोबाइल्स , बैंकिंग आदि के शेयर आते हैं।
6 अंक के शेयर
फिल्म उद्योग के शेयर, फैशन उद्योग के शेयर, कला उद्योग के शेयर, महिला चिकित्सा से संबंधित दवाइयों के शेयर, होटल के शेयर, वाहन कंपनियों से संबंधित शेयर, ज्वेलरी के शेयर आदि के शेयर आते हैं।
7 अंक के शेयर
चमड़ा उद्योग के शेयर, प्लास्टिक उद्योग के शेयर,  फार्मा कंपनियों के शेयर, फिल्म व्यवसाय के शेयर आदि के शेयर  आते हैं।
8 अंक के शेयर
टेक्निकल, कांटेक्टर, न्यूज़ एजेंसी, आयल, पेट्रोल डीजल गैस, खनिज पदार्थ, इंजीनियरिंग, पेंट, बीमा सेक्टर, फैक्ट्री, कोयला आदि के शेयर आते हैं।
9 अंक के शेयर
खनिज पदार्थ के शेयर, रियल स्टेट के शेयर, मशीनरी के शेयर, बिजली के सामान से संबंधित शेयर, इंजीनियरिंग, होटल्स आदि के शेयर  आते हैं।
 किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले हमें यह देखना चाहिए कि हमारे जन्मांक , नामांक और भाग्यांक क्या है।
जैसे कि मान लें -
किसी व्यक्ति का जन्म
24 -11 -1985 का जन्म है
तो
24 के 2+4=6 आएगा अर्थात 6 अंक जन्मांक होगा।
24 -11- 1985 को जोड़ते हैं
2+4-1+1-1+9+8+5
=6+2+23(2+3)
=6+2+5
=13(1+3)
=4
अतः 4 भाग्यांक होगा।
अंक ज्योतिष के अनुसार 4 और 8 अंक वालों को डे ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए। क्योंकि 4 अंक का स्वामी राहु है और 8 अंक का स्वामी शनि है। 4 अंक बहुत तीव्रता से अर्श पर ले जाता है या फिर फर्श पर ले आता है। चार अंक धोखा का भी है भ्रम पैदा करता है। अतः आपका संबंध 4 अंक से है तो अपने जन्म कुंडली में राहु की स्थिति चेक कर ले। आठ अंक शनि का है शनि एक धीमा ग्रह है। अतः 8 अंक वालों को दीर्घकालीन शेयर  में ही लगाना चाहिए।
1 और 9 अंक वालों को भी शेयर मार्केट से बचना चाहिए। अर्थात कहने का मतलब है कि जिसका नामांक 1 है और भाग्यांक 9 है या नामांक 9 है और भाग्यंक 1 है। क्योंकि यह दोनों अंक अग्नि तत्व के है। अग्नि तत्व के ग्रहों के प्रभाव होने से जातक जल्दबाजी में काम करता है जिसके कारण नुकसान होने की संभावना बढ़ जाता है।
यदि आपका नामांक और भाग्य अंक 5 और 6 अंक है तो शेयर मार्केट में आप बहुत अच्छा काम करेंगे।
2और 6 नामांक और भाग्यांक वाले जातक शेयर मार्केट में बहुत पैसा कमाते हैं।
3 और 7 अंक वाले अर्थात मूलांक और भाग्यांक हो तो शेयर मार्केट में फायदेमंद स्थिति में रहते हैं साथ ही इस क्षेत्र में एडवाइजर का कार्य करने पर भी लाभ कमा सकते हैं।
2 अंक वाले बहुत भाग्यशाली होते हैं यदि 2 अंक का संबंध 5 और 6 अंक से बने तो शेयर मार्केट में बहुत पैसा कमाते हैं।
लेकिन ध्यान रखें जन्म कुंडली में चंद्रमा की स्थिति अच्छा होना चाहिए।
यदि आप day-trading करते हैं तो आपका नामांक
 2, 3, 5, 9 है तो शेयर मार्केट से आपको लाभ होगा।
यदि आप का नामांक 1, 6, 7 है तो डे ट्रेडिंग ना करें।
इसके साथ ही -
लक्की शेयर कंपनी।
लक्की होरा।
लक्की दिन।
लक्की तारीख।
लक्की माह।
लक्की वर्ष।
को भी ध्यान में रखना चाहिए
जैसे कि 2020 को हम जोड़ते हैं तो
2+0+2+0=4 आता है जो कि राहु का अंक है।
इस समय कोरोना महामारी का दौर था लेकिन इसके बावजूद फार्मा कंपनियों ने शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा कमाया।
यदि हम 2023 को देखते हैं तो
2+0+2+3=7 अंक आता है।
जोकि केतु का अंक है।
केतु का अंक अध्यात्म, दुर्घटना , शैल्य चिकित्सा, फोड़े फुंसी, मूत्र रोग, वायरस, एलर्जी से संबंधित रोग देते हैं।
अतः इस वर्ष भी फार्मा कंपनी एवं चिकित्सा क्षेत्र के शेयर में उछाल आएगा।
नोट-सिर्फ नामांक और भाग्यांक देखकर ही शेयर मार्केट में पैसा लगाना चालू ना कर दे। शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले इस फील्ड के बारे में अच्छे से नॉलेज ग्रहण करें। क्योंकि किसी भी फील्ड में आपकी योग्यता ही आपको लाभदायक  स्थिति में ले जा सकता है। इसके बाद भाग्य का नंबर आता है। इत्तेफाक से आप एक दो बार भाग्य के बल पर जरुर सफल हो सकते हैं। परंतु यदि आप हमेशा सफल होना चाहते हैं तो उस क्षेत्र में आपका पकड़ भी अच्छा होना चाहिए। यदि आपका शेयर मार्केट में पकड़ अच्छा होगा उसकी बारीकियों को जानते हैं इसके बावजूद भी आप को शेयर मार्केट में नुकसान हो रहा है तो आप अंक ज्योतिष का प्रयोग कर आसानी से सफल हो सकते हैं।
✍️Raajeshwar Adiley

Comments

Popular posts from this blog

दशमांश कुंडली का महत्व

ब्रांड

अमर टापू धाम