व्यापार में वित्तीय स्थिरता के वास्तु कारण


     व्यवसाय में वित्तीय अस्थिरता तब होती है जब व्यवसाय की लागत और व्यय में वृद्धि जारी रहती है और व्यवसाय में आने वाले आय से पूरा नहीं किया जा सकता है। तब व्यवसाय को लंबे समय तक बनाए रखना मुश्किल हो जाता है क्योंकि व्यवसाय उन सेवाओं के लिए भुगतान करने में असमर्थ होता है जिन्हें उसे कार्य करने की आवश्यकता होती है।
वित्तीय रूप से अस्थिर व्यवसाय की ओर ले जाने वाली सबसे आम समस्याएं निम्न है -

1, बिक्री में भारी गिरावट।
2, बिक्री से प्राप्त आय की तुलना में खर्च अधिक होना।
3, वर्तमान व्यापारिक फैसले असफल रहे हो।
4, नए अवसर तलाशने में कठिनाई।
5, अपर्याप्त या धीमी व्यापार वृद्धि और उत्पादकता।
निम्न वास्तु क्षेत्रों में समस्या होने से उपरोक्त परिणाम मिलते हैं जैसे कि
1, नैऋत्य पश्चिम (SWW)
 इस क्षेत्र में हरा रंग अधिक व्यय की ओर ले जाता है।
2, यदि एक शयनकक्ष पूर्व-अग्नि दिशा (ESE) क्षेत्र में हो तो व्यापार निर्णय लेने में भ्रम पैदा करता है। 
3, उत्तर क्षेत्र में चूल्हे (अग्नि तत्व) के साथ पेंट्री (रसोई भंडार) नए व्यावसायिक अवसरों के प्रवाह को बाधित करती है।
4, दक्षिण-पश्चिम (SW) यदि इस क्षेत्र में हरे पौधे हो तो व्यवसाय के प्रगति में बाधा उत्पन्न होता है। 

5, उत्तरी क्षेत्र में रखे गेहूं के ड्रम से बिक्री में गिरावट आ सकती है।
व्यापार में लाभ प्राप्त करने के लिए वास्तु सलाह-
घर के या ऑफिस के वास्तु में हम कुछ बदलाव कर व्यवसाय में लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आपको फिजूलखर्ची से व्यापार में हानि हो रहा है तो नैऋत्य पश्चिम (SWW) दिशा को पीले रंग से पेंट करा दें।
व्यवसाय में भ्रम के कारण सही निर्णय नहीं ले पाते जिस वजह से आपको आर्थिक हानि हो रहा है इसे रोकने के लिए अपने पूर्व अग्नि कोण के सोने की व्यवस्था को पूर्व के कमरे की ओर ले जाएं।
अपने व्यवसाय में अवसर को बढ़ाने के लिए रसोई भंडार क्षेत्र को वायव्य क्षेत्र की ओर ले जाएं। यह क्षेत्र सहयोग एवं बैंकिंग का है।
व्यवसाय के लाभ में वृद्धि करने के लिए दक्षिण पश्चिम दिशा में जो पौधे लगे हैं उसे पूर्व उत्तर की ओर ले जाए।
यदि आपके व्यापार में बिक्री में किसी भी प्रकार का रुकावट आ रहा है तो एक हरे पौधे का पेंटिंग उत्तर की ओर लगा दें।
अपने व्यापारिक गतिविधियों में स्मार्ट निर्णय लेने के लिए पूर्व अग्नि कोण के क्षेत्र में कामधेनु गाय या फिर एक खरगोश का जोड़ा रख दे।
अपने उत्पाद के ब्रांड मूल्य को बढ़ावा देने के लिए एवं धन के प्रवाह मैं सुधार लाने के लिए दक्षिण दिशा के दीवाल में दो लाल घोड़े का चित्र लगा दे।
यदि आप इस प्रकार से उपाय करते हुए तो आपको चार से छह हफ्तों में बेहतर परिणाम मिलने लग जाएगा।
जिसके परिणाम स्वरूप आप अपने व्यवसाय में दिन-प्रतिदिन तरक्की करते रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

दशमांश कुंडली का महत्व

ब्रांड

अमर टापू धाम