तलाक
जैसे-जैसे इंसान आधुनिक एवं विकसित होते जा रहा है। वैसे-वैसे इंसान अपने कर्तव्यों को भूलकर सिर्फ अधिकार जताने एवं अधिकार पाने के लिए आगे रहने लगा है। इस वजह से पूरे वर्ल्ड में तलाक के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।
यदि व्यावहारिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो तलाक होने के निम्न कारण होते हैं-
1, कम्युनिकेशन की कमी
2, इनकम ऑफ सोर्स अच्छा न होना अर्थात धन की कमी।
3, वैचारिक मतभेद
4, आत्मीय जुड़ाव महसूस ना करना।
5, मेरा पैसा तुम्हारा पैसा को लेकर विवाद।
6, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
7, नपुंसकता या फिजिकल संतुष्टि ना मिल पाना।
8, आवश्यकता से अधिक खर्च करना।
9, उम्मीदें अधिक रखना जो पूरे ना हो सके।
10, नशे के कारण
11, दो परिवारों के बीच पारिवारिक संस्कृतिक विभिन्नता
इसके अलावा भी कोई ऐसे कारण है जो तालाब होने के लिए महत्वपूर्ण रोल अदा करते हैं।
कुछ लोग यह भी कहते हैं" यदि जुड़कर रहना चाहे तो लाख कमी के बावजूद भी इंसान एक दूसरे से अलग नहीं होते हैं लेकिन यदि अलग होना चाहे तो हर बात में कमी निकल जाता है।"
सबसे कम इन देशों में होते हैं तलाक
भारत- 1 प्रतिशत
वियतनाम - 7 प्रतिशत
ताजिकिस्तान - 10 प्रतिशत
ईरान - 14 प्रतिशत
मैक्सिको- 17 प्रतिशत
इजिप्ट- 17 प्रतिशत
साउथ अफ्रीका- 17 प्रतिशत
ब्राजील- 21 प्रतिशत
तुर्किए- 25 प्रतिशत
कोलंबिया- 30 प्रतिशत
दुनिया के इन देशों में होते हैं सबसे ज्यादा तलाक
पुर्तगाल - 94 प्रतिशत
स्पेन - 85 प्रतिशत
लक्जमबर्ग - 79 प्रतिशत
रूस - 73 प्रतिशत
यूक्रेन - 70 प्रतिशत
क्यूबा - 55 प्रतिशत
फिनलैंड - 55 प्रतिशत
बेल्जियम - 53 प्रतिशत
फ्रांस - 51 प्रतिशत
स्वीडन - 50 प्रतिशत
यदि हम यह विचार करें कि भारत में तलाक के मामले इतने कम क्यों है तो इसके पीछे मुख्य कारण है कि हमारी संस्कृति एवं रीति रिवाज जो हमें परिवार एवं समाज से जोड़कर रखता है।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि भारत में तलाक नहीं हो रहे हैं हमारे देश में भी तलाक के मामले हर साल 8 से 10% की दर से बढ़ते ही जा रहे हैं।
फिलीपींस एक ऐसा देश है जहां तलाक लेना गैरकानूनी है। यहां तलक के कानून नहीं है। इस देश में कैथोलिक धार्मिक प्रभाव के कारण कानून नहीं बन पाया है। ऐसा भी नहीं है कि तलाक के कानून बनने के लिए मांग ना हुआ हो लेकिन राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्वीनो की वजह से ये पास नहीं हो सका
बेनिग्नो खुद अविवाहित हैं और तलाक के बेहद खिलाफ भी हैं । उनका कहना था कि वो नहीं चाहते फिलीपींस अमेरिका के लॉस वेगास में तब्दील हो जाए, जहां लोग सुबह शादी करें और दोपहर में तलाक ले लें।
✍️ Raajeshwar Adiley
7:38am
15/3/24
Comments
Post a Comment